अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, वाहन जप्त
बुढ़मू : थाना पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है।पुलिसिया करवाई में चोरी के तीन चारपहिया वाहन की बरामदगी समेत सरगना समेत छः की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार आरोपियों में चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा निवासी फरिद खान, पटना की लवली सिंह एवं हजारीबाग जिला क्षेत्र के शिवकुमार, असफाक अंसारी, मो0 अजहर तथा मुस्ताक आलम उर्फ अरमान शामिल हैं जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा–एक दिसंबर को थाना क्षेत्र के पाथकोइ गांव में बारात आयी थी।जहां से गिरोह ने दूल्हे को जंगल मे उतारकर उसकी स्विफ्ट गाड़ी लूट लिया था।शादी का वीडियो फुटेज के आधार पर थाना क्षेत्र के मुरुपिरी गांव से फरीद खान की गिरफ्तारी हुई इसके बाद परत दर परत खुलता गया और वाहन चोर गिरोह की महिला सरगना लवली सिंह समेत सभी की गिरफ्तारी हुई।और उनके निशानदेही पर तीन गाड़ी, छः मोबाईल, गाड़ी के फर्जी कागजात और नकद 34 हजार रूपया बरामद किया।
वाहन चुराकर डालते थे फर्जी नंबर— गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया की वे शादी समारोह से महंगी गाडि़यों की चोरी करते थे और पंचिंग के माध्यम से गाडि़यों में नया इंजन और चेचिस नंबर डालकर फर्जी नंबर लगाकर बड़े शहरों में बिक्री कर देते थे,फर्जी न व कागजात आसानी से पकड़ में नहीं आता था।बुढ़मू से गाड़ी चोरी होने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सरगना लवली सिंह को पकड़ा तब पूरा मामले का खुलासा हुआ।गिरोह के भंडाफोड़ में प्रभारी महिला एसआई गुलाब सोय मुरम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
ग्लैमरस ठाठबाट थे लवली सिंह की : पुलिस गिरफ्त में आयी महिला सरगना का ग्लैमरस ठाठबाट देख पुलिस भी एक बार हैरान हो गयी।मूलरूप से पटना की रहनेवाली यह महिला पूरी सुनियोजित तरीके से गिरोह चला रही थी।गिरफ्तारी के वक्त भी उसने धोंस दिखाने की कोशिश किया।वह महंगे होटल में रुककर अपने को बैंककर्मी बताती थी।छापामारी दल में डीएसपी अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्अर संजीव कुमार, पु0अ0नि0 गुलाब सोयमुरूम, स0अ0नि0 संजय कुमार, सं0अ0नि0 इमरान खान, चान्हों थाना, हव0 131 बासुदेव उरांव, हव0 677 प्रफुल सुरीन, आ0 1060 रोनाल्ड खलखो, आ0 290 जीवन हेम्ब्रेम, आ0 2011 अजय धान, आ0 3732 महेश राम, चालक आ0 3436 अरविंद कुमार तिवारी और चौ0 भानु सिंह शामिल थे।