अधिवक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी, जिला जज को सौपा ज्ञापन

Frontline News Desk
2 Min Read

 

एसडीजेएम कार्यालय के लिपिक और आदेशपाल के विरुद्ध अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोला। जिला जज को ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन की चेतावनी।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

राजमहल:  एसडीजेम कार्यालय के कार्यालय लिपिक निर्मल पांडे और आदेशपाल राजीव रंजन तथा दिगंबर चौबे के खिलाफ राजमहल अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है। इन तीनों कार्यालय कर्मियों को साहिबगंज जिले से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन अधिवक्ता संघ के एक शिष्टमंडल की ओर से आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी डी तिवारी को सौंपा गया है। शिष्टमंडल में अधिवक्ता संघ के संयोजक कपिल देव नारायण अग्रवाल, विनय कुमार साह, दीनबंधु वर्मा, अशोक कुमार राम, मोहम्मद जहीर सेक, अनिल चौरसिया, ओमप्रकाश सिंह ,अजय चौरसिया, देवजीत दास शामिल थे। संघ का आरोप है कि इन तीनों कार्यालय कर्मियों के द्वारा अभद्र, असम्मानजनक और अमर्यादित व्यवहार किए जाने से अधिवक्ता गण काफी त्रस्त और क्षुब्ध हैं। एसडीजेम कार्यालय में न्यायप्राथियो का कोई भी काम चढ़ावा दिए बगैर संभव नहीं हो पाता। चढ़ावे की राशि भी मनमाने तरीके से वसूला जाता है। मन मुताबिक चढ़ावा प्राप्त नहीं होने पर अधिवक्ताओं को बेवजह परेशान किया जाता है संघ का यह भी आरोप है कि अपने कुकृत्यो से वे लोग न्यायिक प्रतिष्ठान की सुचिता को धूमिल कर रहे है। जिला जज को सौंपे गये ज्ञापन के मुताबिक निर्मल पांडे राजमल सिविल कोर्ट से पूर्व साहिबगंज सिविल कोर्ट में पदस्थापित थे। वहां भी उनके खिलाफ अधिवक्ताओं ने जबरदस्त आंदोलन किया था। जिसकी वजह से ही उसे साहिबगंज से राजमहल स्थानांतरित कर दिया गया था। इसलिए अब उन्हें साहिबगंज जिले से ही हटाने की मांग चल रही है।

 

- Advertisement -

 

Share This Article