संजय तिवारी,संवाददाता चान्हो
अनाथ बच्चे के शादी के लिए विधायक के द्वारा दिया गया आर्थिक मदद
चान्हो : प्रखंड के चोरया गांव में एक अनाथ बच्ची परदेसिया उराँव के शादी के लिए मांडर विधायक बंधु तिर्की के द्वारा 25 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की विधायक बंधु तिर्की पूर्व में भी कई गरीब और अनाथ बच्चों की शादी में मदद करते हुए देखे गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार परदेसिया उराँव चोरया गांव में अपने 14 वर्षीय छोटे भाई के साथ अकेले रहती है उनके पिता का और माता का पूर्व में ही स्वर्गवास हो गया है जिसके कारण परदेसिया उराँव के पास शादी के लिए कुछ नहीं था।गांव के ही पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा इस बात की जानकारी विधायक को दी गई जिसके बाद विधायक ने तुरंत परदेसिया उराँव को मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंगलेश्वर उराँव मोहम्मद इश्तियाक सुजीत साही आबिद खान सहित कई लोग उपस्थित थे।