अनियंत्रित स्कोर्पियो के टक्कर से भैंस की मौत मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त

Frontline News Desk
2 Min Read

अनियंत्रित स्कोर्पियो के टक्कर से भैंस की मौत मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

सिमरिया : थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव के पास एनएच 99 पक्की सड़क पर बुधवार को अनियंत्रित स्कोर्पियो (जेएच13 जी 2529)ने भैंस को अपने चपेट में ले लिया जिससे भैंस की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।वहीं अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे खड़ी ग्लैमर बाइक( जेएच 01सी जी 8013) को भी रौंद डाला। जिससे बाइक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। मृत दुधारू भैंस बन्हे गांव निवासी जगदीश यादव का था। जबकि बाइक नवादा गांव निवासी सुरेंद्र भुइंया का है।घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।सूचना मिलने के बाद सिमरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।तथा स्कोर्पियो को जब्त कर थाना ले आयी। जानकारी के अनुसार स्कोर्पिया चालक अपने परिवार के सदस्यों को दुंदुआ गांव पहुंचाकर वापस चतरा लौट रहा था।इस दौरान सड़क पार कर रही भैंस को जोरदार धक्का मार कर वाहन बिल्कुल बेकाबू हो गया।और सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदते व होल्डिंग को फाड़ते हुए नाली पार कर झाड़ी में जा घूसा।

 

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।