अपर बाजार में अब गाड़ियों की No entry

Frontline News Desk
2 Min Read

अपर बाजार में नई यातायात व्यवस्था शुरू

रँगरेज गली और सोनार पट्टी नो विकल जोन घोषित।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

रांची। सुगम यातायात और कोई आपातकाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस जल्द पहुचने के लिए शनिवार से अपर बाजार में नई यातायात व्यवस्था शुरू की गई। गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने इस विषय पर चिंता जताते हुए प्रशासन को वैकल्पिक उपाय के बारे में कहा था। इसी संदर्भ में शनिवार को रँगरेज गली और सोनार पट्टी को बैरिकेड कर घेर दिया गया और सुबह 10 से रात 8 बजे तक सिर्फ पैदल ही चला जा सकता है। यह व्यवस्था के लिए चैम्बर और कुछ अपर बाजार के लोगो की अहम भूमिका रही। इसके अलावा ज्योति संगम लेन, कुंजलाल स्ट्रीट, श्रद्धानंद रोड एव महावीर चौक को भी नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है पर वहां यातायात पर कोई पाबंदी नही है। दुकानदारों के लिए अटल वेंडर मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और चैम्बर की सक्रियता से उसकी पिछली दीवार तोड़ दी गई ताकी लोग अपनी वाहन पार्क कर आसानी से आ सके। पेपर मार्केट गली में निगम के द्वारा पार्किंग का ठेका दिया गया है पर उसमे कई लोगो ने छोटा गुमटी लगाकर दुकानदारी कर रहे है। शनिवार को ट्रैफिक DSP और कोतवाली थाना प्रभारी ने उनलोगों को दुकान हटाने का आदेश दिया तो उनलोगों ने काफी हंगामा किया पर उनकी कोई बात नही सुनी गई। प्रसाशन का कहना है कि यह नगर निगम का जगह है और पार्किंग के लिए ठीकेदार को दिया गया है, न कि दुकान के लिए।
ग्राहकों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था का उपाय भी की जाएगी। भविष्य में और भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बकरी बाजार में भी आने वाले दिनों में पार्किंग की जा सकेगी।

- Advertisement -
Share This Article