Khalari : जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू गैंग को टंडवा पुलिस ने दिया बड़ा झटका। आम्रपाली कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके व कोयलांचल में फायरिंग कर दहशत फैलाने के फिराक में जुटे गिरोह के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार। टंडवा इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने टंडवा थाना क्षेत्र के उदसू मोड़ ईलाके से किया गिरफ्तार। गैंगस्टर के लिए काम करने वाला दो अपराधी मो आसिफ खान,संदीप कुमार सिन्हा उर्फ टिंकू गिरफ्तार। 7.65 एमम एक देशी पिस्टल,765एमम का दो जिंदा गोली,दो मोबाईल जब्त। टंडवा थाना क्षेत्र में कार्यरत कोल कंपनियों और ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कर्मियों पर फायरिंग कर रंगदारी वसूली मामले में टंडवा पुलिस ने की कार्रवाई। टंडवा इंस्पेक्टर विजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।