अवैध कोयला के विरूद्ध बुढ़मू पुलिस की बड़ी सफलता,तीन 12 चक्का सहित 6 चालक/उपचालक गिरफ्तार
बुढ़मू : अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध बुढ़मू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन 12 चक्का वाहनों में लदा अवैध कोयला सहित 6 चालक/उपचालक को किया गिरफ्तार।कोयला माफियाओ में मचा हड़कंप,थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया कि कोयला तस्करों द्वारा
जाली कागजात बना कर अवैध कोयले को बाहर भेजे जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए कोयला लदे वाहनों सहित चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है वाहनों में टाटा एलपी,अशोक लीलैंड के वाहनों में लदा अवैध कोयला जप्त किया गया है।
उक्त अवैध कोयला, जनक साहू,अविनाश साहू,सीताराम गंझू कोयला माफिया का बताया जा रहा है,कोयला माफियाओं द्वारा अवैध कोयले की तस्करी की जा रही थी।जिसपर बुढ़मू थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहन सहित अन्य की गिरफ्तारी की गई हैं।
कोले पाताल से लाया जा रहा था कोयला, जबकि जाली कागजात मगध व आम्रपाली परियोजना का,जाली कागजात बना बाहर भेजा जा रहा था कोयला : सूत्रों की माने तो वाहनों में 25 टन के आसपास कोयला लदा था।तीनो वाहनों में कुल 75 टन कोयला था जिसकी कुल कीमत लाखो रुपये है।उक्त कोयला कोले पाताल से अवैध उत्तखनन कर लाया जा रहा था जबकि वाहनों में जाली कागजात मगध आम्रपाली का बनाया गया था।जिसपर जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए बुढ़मू पुलिस द्वारा जप्त कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार चालक व उपचालक गिरफ्तार
पवन कुमार मुंडा (26वर्ष)पिता रमेश मुंडा,महुवा टोली मक्का,कौलेश्वर मुंडा(20वर्ष) पिता सनराज मुंडा ग्राम – मगरुतरी, थाना – मैकलुस्कीगंज जिला – राँची.
विनय कुमार(23वर्ष)पिता प्रभु साहू,ग्राम- बुंडू ,थाना- केरेडारी,हजारीबाग,टिकेश्वर महतो(20वर्ष)पिता बालेश्वर महतो ग्राम – बडारी, थाना- पिपरवार जिला चतरा।
मुकेश कुमार गंझू (25वर्ष)पिता भुटका गंझू,बुंडू थाना केरेडारी हजारीबाग,सुनील कुमार गंझू (21वर्ष)पिता बरतु गंझू बुंडू थाना केरेडारी जिला हजारीबाग।
पकड़े गए वाहनों टाटा एलपी 12 चक्का वाहन जिनका नम्बर क्रमशःJH02A9849,JH02AW6782,JH02AX5055 है।उक्त वाहनों को सुबह लागभग 4 बजे पकड़ा गया है।
अवैध कोयला की तस्करी जोरो पर,बुढ़मू पुलिस लगातार कर रहीं है कार्रवाई : बुढ़मू थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध कोयले की तस्करी जोरो पर किया जाता रहा है हालांकि बुढ़मू पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहनों को जप्त कर चुकीं है।इसके बावजूद अवैध कोयला तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है कोयला तस्करों द्वारा कभी जाली कागजात के माध्यम से तस्करी किया जाता है तो कभी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर तस्करी करते है।इस कोयले की तस्करी से सीसीएल को रोजाना लाखों रुपये की चपत लगती है।
वर्तमान बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा के द्वारा अभी तक लगभग 40 मोटरसाइकिल , 4 हाइवा, 3 टर्बो,3बारह चक्का,10 ट्रैक्टर जिसपर अवैध कोयला लदा था जप्त कर कार्रवाई की जा चुकी हैं।उक्त कार्रवाई से कोयला माफियाओ में हड़कंप मच गया है।
ईंट भट्ठों सहित अन्य में तस्करी के कोयले को गिराया जाता है : तस्करों द्वारा अवैध कोयले की तस्करी कर तस्करी के कोयले को दुपहिया, चारपहिया व बड़े वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से चल रहें ईंट भट्ठों में गिराया जाता है।राँची आसपास में हजारों ईंट भट्ठा संचालित है जिसपर कोयले की अवैध खपाई की जाती है।जिसपर खनन विभाग पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है।इस अवैध ईंट भट्ठों से पर्यावरण को काफी नुकसान भी हो रहा है।ईंट पकाने के दौरान निकलने वाली काली धुवाँ पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है जमीन बंजर बनता जा रहा है कई भट्टे उपजाऊ भूमि पर बना हुवा है जिससे कृषक भी परेशान हो रहें है कई भट्टे जंगली इलाकों में है जिससे जंगलो को काफी नुकसान हो रहा है।अगर सरकार अब भी इसपर कार्रवाई नही करती है तो आनेवाले वक्त में राँची शहर भी दिल्ली जैसे प्रदूषित शहरों की गिनती में आ जाएगा।और लोग कई गंभीर बीमारियां के चपेट में आ जाएंगे।जो खतरनाक साबित होगा।लगातार खुलते नए ईंट भट्टे ओर इससे होने वाले प्रदूषण को आज देखने वाला कोई नही है।
लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोयले की अवैध ढुलाई हो रही हैं।सूचना मिलने पर रात्रि गस्ती को और शक्ति से लागू किया गया।जिसमें तीन एलपी में लदा 75 टन अवैध कोयला जप्त किया गया जिसमें 6 चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस छानबीन कर रही हैं
सिधेश्वर महथा,थाना प्रभारी बुढ़मू