अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा,जावा महुआ को किया गया नष्ट

Frontline News Desk
1 Min Read

अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा,जावा महुआ को किया गया नष्ट.

 

 

 

- Advertisement -

 

 

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचायत अंतर्गत करम्बा गांव मे अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा, करीब 100 kg अवैध जावा महुआ को किया गया नष्ट.इस दौरान शराब निर्माण मे लगी भट्टियों को तोड़ा गया । थाना प्रभारी रामजी कुमार के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान मे बुढ़मू थाना के एसआई आशीष रंजन
सहित पुलिस बल मौजूद थे, थाना प्रभारी रामजी कुमार ने कहा की अवैध शराब निर्माण की सुचना पर उक्त कार्रवाई की गई है अवैध शराब निर्माण की सुचना पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा. उन्होंने कहा की इस प्रकार का शराब जानलेवा होता है. होली मे माफियाओ द्वारा देशी नकली शराब बनाकर बाजार मे धड़ल्ले से बेचा जाता है,जिसकी सुचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई की गई,किसी भी प्रकार की सुचना मिले तो मुझे दे, मैं कार्रवाई करूंगा.
बताते चले की पुलिस की टीम छापेमारी करने गई तो पुलिस को देखकर अवैध शराब बना रहे कारोबारी भाग निकले.

Share This Article