अवैध बालू एक बार फिर शुरू, प्रशासन को माफिया दे रहे चैलेंज
बुढ़मू मे प्रशासन के आगे माफिया हावी
प्रशासन मनाही के वावजूद मफिया कर रहे बालू की चोरी, रोजाना 50/60 हाइवा कर रहे बालू की चोरी
बुढ़मू : सबसे दिलचस्प बात तो ये हैं की एक ओर अवैध बालू की सुचना पर बुढ़मू CO द्वारा छापर बालू घाट मे अवैध डंप किये गए 150 से अधिक CFT बालू को जप्त किया गया बावजूद इसके रोजाना 50/60 हाइवा वाहनों से अवैध बालू का ढूलाई बदस्तूर जारी है.जो समझ से परे है,आखिर प्रशासन द्वारा बालू पूर्ण रूप से बंद कराये जाने के वावजूद भी रात्रि मे परिवहन किये जा रहे अवैध बालू आखिर कहाँ से आ रहे है और किसके इशारे से माफियाओ का मनोबल इतना बढ़ा है की NGT रोक के बावजूद यह सारा खेल बदस्तूर जारी हैं.रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक अवैध परिवहन किया जा रहा है.बिना डर भय के धड़ड़ले से अवैध बालू का परिवहन करना ये प्रशासन को चुनौती नहीं तो और क्या हैं???