अवैध बालू तस्करी पर बुढ़मू पुलिस की बड़ी कार्रवाई,5 ट्रेक्टर जप्त
पकड़े जाने के डर से सभी ट्रेक्टरों को झाड़ीयों मे छुपा कर रखा गया था, बीते 5 दिनों से
Ranchi : बुढ़मू पुलिस की अवैध बालू माफियाओ पर कार्रवाई जारी, शुक्रवार 3 मई को अवैध बालू लदा 5 ट्रेक्टर को किया जप्त,विदित हो की अवैध बालू के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी मे शुक्रवार 3 मई को थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली की चकमे टॉगरी के झाड़ियों मे बालू लदा 5 ट्रेक्टर को छुपा कर खड़ा किया गया था, जिसकी सुचना बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार को दी गई, सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झाड़ियों मे छुपा कर रखा गया 5 ट्रेक्टर को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, थाना प्रभारी रामजी कुमार ने कहा की किसी भी हाल मे अवैध परिवहन नहीं करने दी जायगी.अवैध बालू परिवहन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायगी. विदित हो की पिछले एक सप्ताह से अवैध बालू परिवहन पर पुलिस लगातर कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जप्त की है साथ ही दर्जनों तस्करो को जेल भेज दिया है.
हड़कंप : इस अवैध परिवहन व कार्रवाई से माफियाओ मे ह्ड़कंप सा मच गया है.जहाँ पुलिस द्वारा लगातर कार्रवाई की जा रही है जिससे बालू माफियाओ मे एक डर सा बन गया है.