अवैध बालू परिवहन जारी, देर रात अपराधियों ने दो ट्रेक्टर को किया आग के हवाले

Frontline News Desk
3 Min Read

अवैध बालू परिवहन जारी, देर रात अपराधियों ने दो ट्रेक्टर को किया आग के हवाले

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र से ट्रेक्टर व ट्रबो वाहनों से अवैध उठाव जारी है.मंगलवार रात सैकड़ो ट्रेक्टर व ट्रबो का परिचालन कि सुचना पर रात्रि 9 बजे DMO रांची अबू हुसैन ने कार्रवाई करते हुए 8 ट्रेक्टर व 5 ट्रबो को जप्त कर कार्रवाई कि गई है बावजूद DMO के हटते ही रात 2 से बजे सैकड़ो वाहनों का परिचलन किया गया है.

 

- Advertisement -

 

2 ट्रेक्टर वाहन आग के हवाले : मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने 2 ट्रेक्टर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसकी सुचना क्षेत्र मे आग कि तरह फ़ैल गई. हलांकि मामले कि सुचना जैसे ट्रेक्टर मालिक को मिला आनन फानन मे अधजला ट्रेक्टर को रात मे ही हटा दिया गया.सूत्रों कि माने तो जला हुआ ट्रेक्टर उमेडंडा निवासी कि बताई जा रही है. हाल ही मे दोनों ट्रेक्टर को खरीदा गया था.हलांकि मामले पर प्रशासन चुप है.

 

- Advertisement -

केरेडारी थाना का पीसीआर कराता है पास : अवैध बालू परिवहन के दौरान केरेडारी – बुढ़मू बॉर्डर पर करेडारी थाना का पीसीआर तैनात रहता है जो वाहनों से मोटी रकम लेकर पास कराता है, यह सिलसिला लगातार जारी है, इस अवैध बालू के खेल मे केरेडारी थाना का प्रमुख भूमिका रहता है. अगर करेडारी थाना चाहे तो एक भी वाहन ना चले, परन्तु मोटी रकम कि अवैध चढ़ावा क़ानून को ताक मे रखने के लिए काफ़ी है.

NGT लागू, परिवहन जारी :बारिस का मौसम है ऐसे मे राज्य मे NGT लागू है, नदियों से बालू उठाव पूर्णतः रोक है बावजूद 300 वाहनों से बालू का परिवहन जारी है आखिर प्रशासन के सह पर सारा खेल हो रहा है.जिसपर सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कार्रवाई कि जाती है. उसके बाद पुनः शुरू हो जाता है अवैध बालू परिवहन.

इन क्षेत्रो से होता है उठाव : खूंटी जिला के बक्सपुर,रांची जिला के लापुंग,सिल्ली, छापर, बुंडू व पतरातू आदि क्षेत्रो से भारी मात्रा मे अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है, लापुंग, सिल्ली,पतरातू,बुंडू व बक्सपुर से सैकड़ो हाइवा वाहनों से उठाव किया जा रहा है. इस दौरान उठाव करने वाले क्षेत्रो मे पड़ने वाले थाना को मैनेज करने के लिए कई दलाल एक्टिव है.जिनके इशारे पर सारा खेल खेला जाता है.करोडो रूपये कि अवैध उगाही बालू उठाव मे होता है. जिससे प्रशासन सहित अन्य को मैनेज किया जाता है.

Share This Article