अवैध बालू परिवहन पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध बालू लदा हाइवा को किया जप्त

Frontline News Desk
3 Min Read

अवैध बालू परिवहन पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध बालू लदा हाइवा को किया जप्त

ठाकुर गांव के कोकड़े मोड से किया गया जप्त

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

रांची : ठाकुरगाँव के कोकड़े मोड से अवैध बालू लदा हाईवा को ठाकुरगाँव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के द्वारा छापामारी कर जप्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है. बताते चलें कि बुढ़मू प्रखंड में अवैध कोयला बालू का तस्करी काफी जोरों से चल रहा है, जिसपर ठाकुर गाँव थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई की गई है.

- Advertisement -

 

40-50 हाइवा से रोजाना होता है बालू परिवहन : प्रखंड क्षेत्र के छापर स्थित बालू घाट से रोजाना 40-50 हाइवा वाहनों से बालू का परिवहन किया जाता है. कुछ सफेदपोसो की सांठ गांठ से उक्त परिवहन को अंजाम दिया जाता है. दर्जनों छोटे बड़े माफिया सहित सफ़ेदपोस शामिल है उक्त काम पर, रोजाना लाखों रूपये की अवैध उगाही होती है बालू से ओर दर्जनों को जाता है उगाही का पैसा, हलांकि इसपर आजतक किसी प्रकार का कार्रवाई ना होना बड़ा की आश्चर्य की बात है. खनन विभाग पूर्णतया मौन धारण किए हुए है.

नहीं हुई है घाटों की नीलामी : सरकार द्वारा अबतक एक भी बालू घाटो की नीलामी नहीं की गई है. वावजूद स्टॉक लाइसेंस के आड पर सारा खेल बदस्तूर जारी है. जिसपर सभी का मौन समर्थन है. खनन विभाग, वन विभाग सहित कई विभाग कार्रवाई करने की बजाय समर्थन करते नजर आ रहे है.

- Advertisement -

दामोदर नदी से डंप होता है बालू, दर्जनों स्टॉकर करते है अवैध स्टॉक : नदी घाट से अवैध स्टॉक कर उक्त बालू को स्टॉकर को बेचा जाता है ओर स्टॉकर फिर उसे आसपास सहित रांची जिला के बेच कर मुनाफा कमाते है. नदी से बालू निकालने के लिए सैकड़ो ट्रेक्टर कार्य करता है जिसपर प्रति ट्रेक्टर पैसे दिए जाते है. इसके लिए छापर मे दर्जनों माफिया एक्टिव है ओर इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे है.

माफियाओ मे हड़कंप : ठाकुर गाँव थाना प्रभारी के कार्रवाई से बालू परिवहन कर रहे माफियाओ मे हड़कंप मच गया है.

Share This Article