अवैध शराब की तस्करी करने वाला ठाकुरगांव पुलिस के
हत्थे चढ़ा,चालीस बोतल शराब जब्त
Ranchi : ठाकुरगांव पुलिस ने शुक्रवार रात्रि
गस्ती के दौरान ठाकुरगांव विष्णु चौक समीप से अवैध शराब की तस्करी में लगे एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम विक्की कुमार सिंह पिता साधु सिंह,है तथा वह चांहो थाना क्षेत्र के रोल गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने विक्की के पास से नामी गिरामी कंपनियों के 40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक पैशन प्रो बाईक jh01cx2310 भी जब्त किया है ।
ठाकुरगांव थानाप्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विक्की सिंह पेशेवर शराब माफिया है। और बहुत पहले से ही वो शराब के धंधे में लिप्त है।शुक्रवार को रात्रि गस्ती में पुलिस को देखकर भागने के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया ।।
मामले पर ठाकुरगांव थाना में कांड संख्या 30/24 भादवी 17/05/24 धारा 270,272,273 भा. वि. एवं 47 (A)उत्पाद अधि. के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
दर्जनों होटलों मे अवैध शराब ख़पाया जा रहा है : विदित हो की बुढ़मू व ठाकुरगांव आसपास संचालित दर्जनों लाईन होटलो सहित रेस्टोरेंटो मे अवैध शराब जोरो पर खपाया जा रहा है. हलांकि चोरी छुपे बेच रहे होटलो मे कई बार छापेमारी भी हो चुकी है वावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहे होटल संचालक, दिन के उजाले से लेकर शाम व रात मे जमती है महफिल, चुनाव के इस दौर मे फिलहाल चोरी छुपे कारोबार जारी है. अब देखना है की पुलिस इसपर क्या कार्रवाई करती है.