अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बुढ़मू पुलिस का चला डंडा,  नष्ट किया  गया शराब निर्माण

Frontline News Desk
1 Min Read
  • अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बुढ़मू पुलिस का चला डंडा,  नष्ट किया  गया शराब निर्माण
बुढ़मू :  सोमवार 14 दिसम्बर को   अवैध महुआ शराब के विरुद्ध बुढ़मू तथा खलारी थाना के सीमावर्ती जंगलों में अवस्थित ग्राम हाहें टाड में नदी किनारे बुढ़मू पुलिस के द्वारा छापामारी की गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब बनाने वाले अपना अपना तैयार शराब को लेकर जंगल झाड़ी का लाभ उठा कर भाग निकले। नदी किनारे स्थित उनके अवैध शराब भट्ठी तथा शराब बनाने वाले सभी उपकरणों को पुलिस द्वारा तोड़कर नष्ट कर दिया गया व करीब 06 क्विंटल  जावा महुवा को भी  नष्ट कर दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी  सीधेश्वर महथा मौजुुुद थे।
Share This Article