आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस से मिलने पहुँचे मरांडी कहा, कोई सरकार इतनी अमानवीय कैसे हो सकती है
Ranchi : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपनी मांगों को लेकर मोराबादी में डटे सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की।
श्री मरांडी ने कहा कि आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों ने जैसा बतलाया तो हमें लगा कि कोई भी सरकार इतनी अमानवीय कैसे हो सकती है ? लोकतंत्र में किसी को भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने का हक है। आंदोलन के लिए ये लोग जब रांची आ रहे थे। तब रास्ते में इनके साथ जैसा सलूक किया गया, वह जांच का विषय है। आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हैं, महिलाओं के साथ उनके छोटे छोटे बच्चें भी साथ में हैं परंतु इनकी भी परवाह नहीं की गई। रास्ते में इन्हें रोका गया, इन्हें वाहन से उतार दिया गया। 70-80 किमी की दूरी पैदल तय कर ये यहां पहुंचे हैं। सरकार को जांच करानी चाहिए कि किन अधिकारियों ने ऐसा कृत्य किया है। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। इनकी मांगें जायज है। इनपर डंडा बरसाना, कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। सरकार को इनसे बात करनी चाहिए।