आठ डकैतों की टीम में से सात गिरफ्तार,2 नाबालिग
5 को जेल दो को भेजा गया बाल सुधार गृह।
बुढ़मू : विगत कुछ दिनों से बुढ़मू थाना क्षेत्र में सक्रिय डकैतों की गिरोह में से 7 को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। सात चोरो में 2 नाबालिक भी शामिल है।क्रमशः राहुल कुमार गंझू,राहुल सिंह,बसंत करमाली,केवल कुमार गंझू,कलेसवर गंझू सहित अन्य 2 नाबालिक शामिल है। ज्ञात हो कि बुढ़मू थाना तथा खलारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में 31 दिसंबर को उक्त अपराधियो द्वारा राय बुढ़मू रोड से गुजरने वाले ट्रक तथा ट्रैक्टर सहित छोटे वाहनों के ड्राइवर व राहगीरों के साथ तिरुफॉल के पास घाटी मार्ग में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावे भी इन अपराधियों के द्वारा एक और लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिससे बुढ़मू के लोग संहमे हुए थे।इन आठ डकैतों की गिरोह में से 7 की गिरफ्तारी कर ली गयी है।थाना प्रभारी सीधेश्वर महथा ने बताया कि लूट कांड में लोहे का नकली पिस्टल दिखा कर यह लुटेरे घटना को अंजाम देते थे।घटना के संदर्भ में बुढ़मू थाना कांड संख्या 02/21 दिनांक 1/1/2021 धारा 394 भादवी दर्ज की गई थी।इनके पास से
लोहे का नकली पिस्टल,कांड में प्रयोग किया गया स्प्लेंडर आई स्मार्ट मोटरसाइकिल जिसमे फर्जी नम्बर : jh13d9916 एवं हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल जिसमे फर्जी नम्बर :JH01W9782 एवं JH01CC9364 तथा लुटे गए सैमसंग गैलेक्सी स्क्रीन टच मोबाईल फोन, रियलमी फोन व एक कीपैड मोबाइल बरामद की गई है।
छापेमारी दल के शामिल : थाना प्रभारी सीधेश्वर महथा,एसआई गुलाब सोया मुरुम,संजय कुमार सिंह,हवलदार राजेश कुमार टोपनो,बासुदेव उराँव, सिपाही गजेंद्र राम,शिवकुमार ठाकुर,विवेक कुमार,जीवन हेम्ब्रम, अजय धान,महेश राम विजय एक्का सहित चालक अजित सिंह