रांची से विपिन नायक की रिपोर्ट
पिपरवार थाना में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
आपसी भाईचारगी और शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का लिया निर्णय
रांची :दुर्गापूजा को लेकर पिपरवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता टंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उंराव और संचालन पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने किया।बैठक में दुर्गापूजा का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने,सड़कों में स्ट्रीट लाइट लगाने,जर्जर सड़क की मरम्मत कराने,नियमित पानी का छिड़काव कराने,पूजा पंडालो मे सीसीटीवी कैमरा लगाने,अग्निशामक यंत्र रखने सहित अन्य कई बातों पर विचार विमर्श किया गया।बचरा दुर्गापूजा पंडाल मे महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती और पंडाल सहित मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया।वही सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर संबंधित पूजा समिति को निर्देशित किया गया।साथ ही पूजा पंडाल और मेला में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पार्किंग की उचित व्यवस्था करने पर चर्चा की गई।पूजा कमेटी के द्वारा भोलेंटियर की तैनाती की भी बात कही गई।बैठक में अवर निरीक्षक रूपेश महतो, सीसीएल प्रतिनिधि उज्जवल कुमार,मुखिया गुंजन सिंह, रीना देवी,रेखा देवी,संगीता देवी,सरिता देवी,कुमारी अनुप्रिया,किरण देवी,राधा देवी,पिंकी सिंह,विद्यापति सिंह,इस्लाम अंसारी, रविन्द्रनाथ सिंह,राजेन्द्र साव, बिजय लाल,जितेन्द्र कुमार, राजेश सिंह,इकबाल हुसैन, निर्मल सिंह,अश्विनी दराद, भीम प्रसाद मेहता,प्रमोद प्रसाद,सलीम जावेद,धीरेन्द्र शर्मा,कृष्णा यादव,अभय सिंह,रविन्द्र सिंह,कासिम उर्फ मुन्ना,हरिनारायण गंझु,उमेश मेहता,संजीव मिश्रा,इदरीश अंसारी,लक्ष्मण मंडल,मुंशी राम,मुकेश कुमार,रमेश मुंडा सहित कई लोग मौजुद थे।
,