आम्रपाली चन्द्रगुप्त एरिया में वॉइस ऑफ जनरल मैनेजर कार्यक्रम
महाप्रबंधक ने सुरक्षा के साथ काम करने की दिलाई शपथ
खलारी । कोयला कामगार जिस तरह से प्राकृतिक के विरुद्ध कोयला खनन कर देश की समृद्धि में अपना अहम योगदान दे रहे हैं उसी तरह उन्हें सुरक्षा को भी अपने कार्यशैली में अपनाने की जरूरत है. सुरक्षित कामगार, सुरक्षित परिवार सुरक्षित खदान के मूल मंत्र के साथ काम करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना है. उक्त बातें सोमवार को डकरा स्थित सीसीएल के आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक संजय कुमार ने वॉइस ऑफ जनरल मैनेजर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ काम करने की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बिजली संकट को देखते हुए लगातार कोयला उत्पादन में तेजी हो रही है. जिसका पूरा श्रेय कोयला कर्मचारियों और अधिकारियों को जाता है. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पिछले कई वर्षों से यह एरिया दुर्घटना के मामले में शुन्य रहा है. ऐसी स्थिति आगे भी बनी रहे इसके लिए लोगों को जागरूक करने और सावधानी के साथ काम करने की जरूरत है. मौके पर एजीएम देवेंद्र प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर सेफ्टी के के पंडा, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक सी.प्रमोद, एस ओ पी अशोक कुमार, संजीत कुमार, अजय कुमार, नवीन कुमार, बासुकीनाथ प्रसाद, मोहसिन रजा, अनूप भगत, यूनियन प्रतिनिधि में विजय बेदिया, संतोष विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.