आम आदमी पार्टी ने फूूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला, कहा पूरे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारे सरकार
राँची : आम आदमी पार्टी ने अल्बर्ट एक्का चौक पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश जाहिर किया। जिला संयोजक अजय मेहता ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। पहले एमजीएम जमशेदपुर में भी कई तरह की अनियमितताएं देखी गई और रिम्स में तो इलाज व्यवस्था इतनी दयनीय है कि मरीजों को न ही समय पर दवा मिल पाती है न ही जांच रिपोर्ट समय पर आ पाती है ।यहां तक कि डॉक्टर, नर्स को भी सेफ्टी संबंधित चीजों का मुहैया सही से नहीं होने के कारण वे मरीजों का इलाज करने में कोताही बरतते है जिसके कारण आए दिन दुःखद मौतें हो रही है।
इस कोविड काल में भी सरकार ने झारखंड के लोगों को निराश किया है। लगातार अस्पताल में तड़पते हुए लोग दम तोड़ रहे हैं। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में लूट चरम पर है।पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आलोक साहू ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए।
राज्य के प्रदेश कार्यकारी सचिव डॉ अविनाश नारायण ने कहा की सरकार को ट्विटर से बाहर आकर जमीन पर काम करने की जरूरत है माननीय हाईकोर्ट के द्वारा सख्त टिप्पणी को तो गंभीरता से लेना चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष रिजवान अख्तर, महानगर संयोजक संदीप भगत महानगर सचिव दीपक – रूपक, खुशहाल साहू,हिंदू राव चंद्रिका पुराण रविंद्र प्रसाद धीरेंद्र पांडे देवेंद्र कुमार एव तथा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।