आरपीएन सिंह को फिर मिला कांंग्रेस प्रभारी का कमान

Frontline News Desk
3 Min Read

पार्टी में फेरबदल एक स्वाभाविक प्रक्रिया : डॉ रामेश्वर

आरपीएन सिंह को फिर मिला कांंग्रेस प्रभारी का कमान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति डॉ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अपनी कमेटी में किये गये फेरबदल के पूछे गये सवाल के जवाब में कहा है संगठन में फेरबदल स्वभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन की मजबूती को लेकर काफी बेहतर काम किया और कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नये लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। डॉ. उरांव ने आज रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के रूप में आरपीएन सिंह ने काफी बेहतर किया, इसलिए उन्हें फिर से जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उन्होंने भी यह आग्रह किया था कि आरपीएन सिंह को प्रदेश प्रभारी बने रहने दिया जाए, उनके राजनीतिक अनुभव और कार्य से संगठन को आने वाले समय में भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तार और गठन के मसले पर डॉ. उरांव ने कहा कि जल्द ही संगठन विस्तार का काम पूरा कर लिया जाएगा, कोरोना संक्रमण के कारण थोड़ी देर हुई, लेकिन अब वे खुद भी विभिन्न जिलों का भ्रमण कर संगठन को दुरुस्त करने में जुटे है। उन्होंने बताया कि आज भी वे बेरमो विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले है, वे वहां प्रखंड स्तर के पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों पर चर्चा करेंगे। डॉ. उरांव ने कहा कि बेरमो और दुमका विधानसभा चुनाव में गठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार की हार नहीं होती, पार्टी व संगठन की हार-जीत होती है और कांग्रेस पार्टी लिटमस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार के कामकाज को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि देखने वालों की नजर अच्छी होनी चाहिए, 23 मार्च को विधानसभा स्थगित करना पड़ा और लगातार कोरोना संक्रमण महामारी के बावजूद सरकार पूरे समय में गरीबों को भोजन कराने का काम किया, मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने का काम किया, स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग किए गए एवं सुविधाएं मुकम्मल की गई, कृषि विभाग के द्वारा समय पर बीज और खाद मुहैया कराई गई ,दूसरे मंत्रियों द्वारा लगातार योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहे हैं। एनजीटी को लेकर उन्होंनेने कहा मैंने अभी इसकी विस्तृत जानकारी हासिल नहीं की है जो लोग बोल रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि किसी प्रकार से भी कानून का उल्लंघन हुआ है तो वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे।

Share This Article