आला अधिकारियों ने घाटों पर की गई व्यवस्था का लिया जायजा,कहा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का करें पालन

Frontline News Desk
3 Min Read

आला अधिकारियों ने घाटों पर की गई व्यवस्था का लिया जायजा

पूजा समितियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त की अपील राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का करें पालन

 

- Advertisement -

Ranchi : उपायुक्त रांची  छवि रंजन ने आज दिनांक 20 नवंबर 2020 को वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची  सुरेंद्र झा और अपर जिला दंडाधिकारी  लोकेश मिश्रा के साथ रांची के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। आला अधिकारियों ने घाटों पर प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पूजा समितियों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और एडीएम लॉ एंड आर्डर ने सबसे पहले बड़ा तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया। इसके बाद धुर्वा, बटन तालाब, चडरी तालाब और कांके डैम छठ घाट का निरीक्षण किया गया। घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग, एनडीआरएफ, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर उपायुक्त ने जानकारी ली। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के आने वाली संख्या और गहराई के बारे में जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने घाटों पर मार्किंग करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त की रांची वासियों से अपील

उपायुक्त रांची  छवि रंजन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रांचीवासियों से सुरक्षा एवं सावधानी के साथ छठ पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ-साथ तीन मंत्र का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का इस्तेमाल करें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

वरीय पुलिस अधीक्षक रांची  सुरेंद्र झा ने कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए लोग आवश्यक दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें । रांची जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, एनडीआरएफ और क्यूआर टी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि कई छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने लोगों से श्रद्धा और सावधानी के साथ पूजा मनाने की अपील की।

- Advertisement -

 

Share This Article