आवेदनों का निष्पादन नहीं करने पर बैंकों के खिलाफ होगा लीगल एक्शन : उपायुक्त

Frontline News Desk
2 Min Read

केसीसी ऋण के आवेदनों के निष्पादन की ली जानकारी,लंबित आवेदनों पर जताई नाराजगी.

आवेदनों का निष्पादन नहीं करने पर बैंकों के खिलाफ होगा लीगल एक्शन

Ranchi : उपायुक्त  छवि रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 07 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण दिए जाने की योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची  अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, अपर समाहर्त्ता रांची, उप समाहर्ता भूमि सुधार,रांची, जिला कृषि पदाधिकारी, रांची, अग्रणी बैंक प्रबंधक, रांची, जिला के अंचलाधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले योजना के अंतर्गत कितने लाभुकों को केसीसी का लाभ मिल रहा है, इसकी जानकारी ली। उपायुक्त ने बैंकों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों से पूछा कि कितनों ने जिला प्रशासन द्वारा लाभुकों के उपलब्ध कराए गए डेटा को रन कराकर लाभुकों का डिटेल मिलान किया है। बैंकों के धीमी कार्य को लेकर उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि वह लगातार बैंकों से समन्वय स्थापित कर केसीसी से संबंधित आवेदन की स्थिति की जानकारी लेते रहे।

- Advertisement -

शुक्रवार तक रिपोर्ट जमा करने का निदेश, बैंक आवेदन का निष्पादन नहीं करते तो लीगल एक्शन

केसीसी से संबंधित आवेदन के जल्द निष्पादन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी के विभिन्न बैंकों के एजीएम से पत्राचार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे संबंधित रिपोर्ट शुक्रवार तक उपलब्ध कराए। योजना के लाभुकों के डाटा मिलान करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि आवेदनों पर कार्यवाही नहीं करने और विलंब करने वाले बैंकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

उपायुक्त ने विशेष कैंप में केसीसी के लिए आए आवेदनों की भी जानकारी ली। आवेदनों के निष्पादन में देरी को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों को जल्द से जल्द आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया है।

 

Share This Article