इंसानियत की मिशाल पेश कर रहें है रिम्स के डॉक्टर व सुरक्षाकर्मी

Frontline News Desk
2 Min Read

 

इंसानियत की मिशाल पेश कर रहें है रिम्स के डॉक्टर व सुरक्षाकर्मी।

प्लाज़्मा दान कर मानव जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभा रहे है चिकित्सक व सुरक्षाकर्मी

 

- Advertisement -

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में केवल चिकित्सक ही नहीं बल्कि वहां कार्यरत सुरक्षाकर्मी भी प्लाज्मा डोनेट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, ऐसा ही एक उदाहरण है पेश किया है सीटीवीएस डिपार्टमेंट में गार्ड का काम करने वाले सूरज कुमार, जो आज जरूरत पड़ने पर केवल एक आवाज़ में दौड़े हुए चले आए और अपना प्लाज्मा दान कर रिम्स का नाम रौशन करते हुए एक सच्चे इंसानियत का मिशाल पेश किया है। टीम प्रन्यास के द्वारा
सूरज कुमार को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया है।जब प्लाज्मा दान से सम्बंधित प्रश्न किया गया तो सूरज ने बताया कि सीटीवीस के चिकित्सक अंशुल व डॉक्टर चन्द्रभूषण के मोटीवेशन से प्रेरित होकर उन्होंने प्लाज्मा दान किया है।

14 दिनों बाद फिर से प्लाज़्मा दान करेंगे सुरक्षा में लगे सूरज कुमार

अगले 14 दिन के बाद फिर से अपना प्लाज्मा दान कर लोगों की मदद करने की इच्छा जताई है।दिनप्रतिदिन बढ़ती इस कोरोना की विकट घड़ी में डॉक्टर चन्द्रभूषण तूफान की तरह सक्रिय होकर लोगों को प्लाज्मा और ब्लड डोनेशन के लिए मोटिवेट कर रहे हैं और लोगों की मदद करने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article