इमा ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग में 9 खिलाड़ी सफल

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

इमा ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग में 9 खिलाड़ी सफल

7 वर्षीय त्रिविक्रम रॉय बने सबसे जूनियर ब्लैक बेल्ट!

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान में ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। यह कराटे ग्रेडिंग विशेष रूप से आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर इस ग्रेडिंग में भाग लेना अनिवार्य था।इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों का ग्रेडिंग लिया इन्हें इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने इनको सहयोग दिया।
इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसिल सुनील किस्पोट्टा ने परिणाम की घोषणा भी की जिसमें ब्लैक बेल्ट प्रथम डान में चार खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट दूसरे डान में दो खिलाड़ी व ब्लैक बेल्ट तीसरे डान में तीन खिलाड़ियों को सफल घोषित किया गया।
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि कोविड-19 के कारण हो रही परेशानियों का सामना करते हुए भी इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए अपने प्रशिक्षण को लगातार बढ़ रहा है और खिलाड़ियों का ग्रेडिंग भी समय-समय पर ले रहा है ताकि खिलाड़ियों का समय बर्बाद ना हो।
ग्रेडिंग में सफल होने वाले खिलाड़ियों में ब्लैक बेल्ट त्रिविक्रम रॉय, अंजली कुमारी, अक्षय कुमार, रयान नावशिष टोप्पो
ब्लैक बेल्ट दूसरी डान में अरमान प्रयास टोप्पो एवं कुंदन उरांव है।
ब्लैक बेल्ट तीसरी डान में राकेश तिर्की, प्रकृत कुमार सिंह एवं श्वेता हेंब्रम।

Share This Article