इस मॉडल ने किया कचरे के ढेर पर कैटवॉक
आम तौर पर मॉडल्स आपको रैंप पर कैट वॉक करती दिख जाएंगी, लेकिन आप ने कभी किसी मॉडल को कचरे के ढेर पर रैंप वॉक करते नहीं देखा होगा. लेकिन नामुमकिन सा लगने वाले इस काम को रांची के 27 साल के फोटोग्राफर प्राजंल कुमार और मिस झारखंड रह चुकी फैशन मॉडल सुरभि ने अंजाम दिया है. प्रांजल और सुरभि ने इसके लिए रिंग रोड स्थित झिरी कचरा डंपिंग यार्ड को चुना. सुरभि ने कचरे के पहाड़ पर रैंप वॉक किया और प्रांजल ने ड्रोन कैमरे से करीब 210 फीट की ऊंचाई से उसे फिल्माया और साथ ही कैमरे से तस्वीरें भी लीं. करीब चार घंटे तक पर शूट चला. इस दौरान सुरभि रेड ड्रेस पहने कचरे के ऊपर कैटवॉक करती रहीं.
रिंग रोड से गुजरते समय आया आयडिया
प्रांजल ने बताया कि अकसर रिंग रोड से जब हम कार में गुजरते तो झिरी के पास हमें शीशे बंद करने पड़ते. इसके बाद भी दुर्गंध आती. चेहरे पर रूमाल रखना पड़ जाता है. जबकि बाकी रिंग रोड के चारों तरफ सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखती है. वहीं झिरी से गुजरते समय कचरे का पहाड़ दिखता है.
मुझे यह बात बहुत परेशान करती. कैसे हमारे घरों से निकलने वाले कचरे से प्रदूषण फैल रहा है. झिरी के आसपास रहने वाली बड़ी आबादी को रोजाना इसका दंश झेलना पड़ रहा है. राजधानी के कचरे से गांव में रहने वालों की जिंगदी बार्बाद हो रही है. उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.
इसके बाद भी रांची नगर निगम कचरे को प्रोसेसिंग के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. जबकि देश के कई शहरों में प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर कचरा खत्म किया जा रहा है. कचरे के ऊपर पार्क बनाया जा रहा है. कचरे को रिसाइकिल किया जा रहा है और राजधानी रांची में हम कचरे के पहाड़ को और ऊंचा करते जा रहे हैं. ऐसे में मैनें सोचा कि क्यों नहीं कचरे पर किसी मॉडल से रैंप वॉक कराकर इस समस्या को देश दुनिया के सामने लाया जाए.