ईद मिलाद उन नबी के मौके पर बचरा जामा मस्जिद में जलसा का हुआ आयोजन
विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के बचरा जामा मस्जिद में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत बचरा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मुमताज ने कुरान पाक की तिलावत के साथ की।कार्यक्रम में हजारीबाग के मौलाना गुलाम वारिस और नात खा सादिक रजा शामिल हुए।कार्यक्रम में सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा तकरीर और नात शरीफ प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब पसंद किया।इस कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने,समाज को शिक्षित बनाने,नशापन को बंद करने, दहेज प्रथा को बन्द करने, फिजुल खर्च बन्द करने सहित कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा भटके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने, गरीबों की मदद करने पर बल दिया गया।कार्यक्रम में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का आह्वान किया गया।अंत में क्षेत्र राज्य और देश की अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।इस मौके पर हाफिज मुमताज,हाफिज मुनव्वर,हाफिज कयामुद्दीन, मोअजिन वासिक रजा,बचरा अंजुमन के सदर इस्लाम अंसारी,सेक्रेटरी इरफान शेख,अब्दुल कुदुस अंसारी, असलम आजाद,मुबारक हुसैन,सलामउल हक,सैयद अरमान,रिंकू खान,तहुर आलम,अयूब अंसारी, नसरुद्दीन मंसूरी,जहांगीर मंसूरी,रेयासत आलम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।वही राय मदरसा में भी ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।