ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर बुढ़मू मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Frontline News Desk
3 Min Read

शांतिपूर्ण रूप से पर्व मनाने का निर्णय 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

बुढ़मू : रामनवमी, सरहुल और ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी बुढ़मू धीरज कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर बुढ़मू में आयोजित की गई. इस दौरान शांति समिति के सदस्य हरीशचंद्र पाहन ने कहा की 14 अप्रैल को पूरे प्रखंड क्षेत्र से सरहुल जुलुस निकाला जायेगा,जुलूस बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू पहुंचेगी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. उमेडंडा महावीर मंडल के अध्यक्ष रत्नप्रकाश सिंह ने बताया कि रामनवमी के दिन उमेडंडा में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में 84 मौजा के 105 अखाड़ेधारी रामभक्त जुलूस के रुप में गाजा बाजा के साथ मेला में शामिल होते है, और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है.मेले मे सुरक्षा व्यबस्था चाक चौबंद करने की मांग की है,उपप्रमुख हरदेव साहु ने बताया कि रामनवमी में बुढ़मू में मेला का आयोजन किया जाता है और मेला में आसपास के गांव के अखाड़ा के लोग शामिल होते है,अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है.वहीं मुश्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखा साथ ही ईद पर्व शांतिपूर्ण मंनाने का निर्णय लिया,इस दौरान बीडीओ धीरज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह ना फैलाये और मैसेज फारवर्ड करने से पहले मैसेज की सत्यता की जांच ले. कहीं से भी भ्रामक खबर मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. साथ ही कहा कि जुलूस तय रुट चार्ट में ही निकाले. शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया कि धार्मिक आयोजन के दौरान महिला पुलिस बल, चिकित्सक दल और पेयजल की व्यवस्था हो, चौराहों में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाए और पुलिस गस्ती दल क्षेत्र में सक्रिय रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि समस्त धार्मिक आयोजन के दौरान पुलिस बल और महिला पुलिस बल तैनात रहेगी. प्रशासन द्वारा धार्मिक आयोजन के कमेटियों से आग्रह किया गया कि वे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की व्यवस्था करें. कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें साथ ही खुद भी स्थिति पर नजर रखे. बैठक मे आये हुए शांति समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी रामजी कुमार ने किया.

 

 

- Advertisement -

मौके पर प्रमुख सत्यनारायण मुंडा,जिप सदस्य रामजीत गंझू, याक़ूब अंसारी,मोहन जयसवाल, विनोद मुंडा, ईदू खान,मुखिया गोवर्धन लोहरा, विष्णु यादव, पनेश्वर महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Share This Article