उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिला गैस चूल्हा

Frontline News Desk
1 Min Read

उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिला गैस चूल्हा

 

मैकलुस्कीगंज।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया। मेसर्स वेदांश इंडेन ग्रामीण वितरक खलारी के विकास कुमार के द्वारा तुमांग एवम करकट्टा के लाभुको के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।गैस चूल्हा मिलने पर महिलाओं ने खुशी जाहिर की है।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिला लाभुकों को गैस चूल्हा का वितरण किया गया।लाभुकों जिन्हें गैस चूल्हा मिला उनमें चमकली देवी,सरवा देवी,बसंती देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी,चिंता देवी,शबाना परवीन,ज्योति कुमारी,हसीना खातून,मुन्नी देवी, शिवानी कर,शुकरमनी देवी का नाम शामिल है

Share This Article