सरायकेला : प्रखंड के हुदू पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष की छत का आगे का हिस्सा भर-भराकर गिर गई है। हालांकि लॉकडाउन होने के कारण बच्चे नहीं थे, वरन बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था, प्रधानाध्यापक प्रभारी सूर्या महतो ने बताया कि बिते यास तूफान और मूसलाधार पानी होने के कारण छत में पानी जमा हुआ था ,बीते गुरुवार की साम को अचनाक विद्यालय का छत्त का आगे का हिस्सा गिरने की सूचना सामज सेवी फागु मुर्मू ने प्रधानाध्यापक प्रभारी सूर्या महतो को दी गयी। जिसके बाद प्रधानाध्यापक प्रभारी सूर्या महतो ने विद्यालय पहुँच कर देखे तो छत का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो कर गिरा हुआ है। विद्यालय में ही बने ऑफिस का कार्यालय स्टोर रूम है। छत गिरने से दरवाजे के समीप छत का आधा हिसा गिर कर लटका हुआ है। जिससे कार्यालय और स्टोर खुलने की स्थिती में नहीं है ।