उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मना

Frontline News Desk
2 Min Read

उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मना

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे को किए गये सम्मानित

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

 

खलारी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला खलारी के प्रधानाध्यापक रंथु साहु की अध्यक्षता में सुपर रीड राइट प्रोग्राम के तहत अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों एवं बच्चों के बीच आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मजहर खान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का फोटो माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये,तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किये l इस अवसर पर मुख्य अतिथि बोले की करोना काल के समय सभी शिक्षकों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण कार्य को बेहतर देखकर सराहना किये तथा बच्चों को अपना पढ़ाई – लिखाई की और ज्यादा ध्यान देने की बातें का मुख्य सन्देश दिये l इसके साथ प्रधानाचार्य बोले कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के शिक्षकों की सराहना करना,मूल्यांकन और सुधार पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है विश्व में शिक्षकों की जिम्मेदारी उनके अधिकार और पढ़ाई के लिए उनकी तैयारी को महत्व देना है साथ ही 2021 का थीम शिक्षक के बढ़ते संकट के बीच भविष्य का नई कल्पना रखी गई है इसके साथ विद्यालय के सभी शिक्षक अपना – अपना विचार प्रकट किये l उपस्थित सभी बच्चे सुनकर आत्मसात किये और सभी बच्चों में बहुत उत्सुकता नजर आयी l करोना काल के समय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सत्यम पहान,सुप्रिया कुमारी,अक्शा परवीन,सृष्टि कुमारी,समीर अंसारी और निर्भय यादव को समाजसेवी मजहर खान के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये l यह सभी कार्य मास्क और सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए की गई l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहु,वीणा देवी, अरुणा देवी,सुभाष उरांव और विद्यालय के बाल संसद मंत्रियों का सराहनीय योगदान रहा l

Share This Article