उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुटाप में विद्यालय प्रंबधन समिति की बैठक
विद्यार्थियों के नामांकन की की गई समीक्षा
खलारी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुटाप मे विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक संपन्न हुआ l इस बैठक में प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे l बैठक प्रारंभ होने से पहले सभी सदस्यों को हाथ बुलाकर सैनिटाइजर लगाकर कोविड-19के सभी मानको को देखते हुए बैठक कक्ष में प्रवेश कराया गया l उसके बाद बैठक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में किया गयाl बैठक में पिछले बैठक का निर्णय का अदतन किया गयाl फिर विद्यार्थियों के नामांकन की समीक्षा की गई l पिछली कक्षा के सभी बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन एवं ई विद्या वाहिनी में अदतन नामांकन पर चर्चा किया गया l इसके बाद समिति के सदस्यों का परिचय पत्र,लेटर हेड एवं दीवाल लेखन आदि पर चर्चा किया गयाl और आगे मासिक बैठक पर भी बिचार किया गया और अंत में बढ़ रहे कोविड-19 पर बिचार किया गया और कोविड के सभी मानको पर चर्चा किया गया और सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया इस बैठक में अध्यक्ष सुनील ठाकुर,उपाध्यक्ष गीता देवी,बेबी परवीन,रूबी खातून,सुनीता देवी, लालमणि देवी,सरिता देवी, संजू देवी,रूनीया देवी, चांदनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, शिक्षक मे फूलचंद दीगवार, सुधीर सिंह, ब्रजलाल प्रसाद और निशा देवी आदि लोग उपस्थित थे l