उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Frontline News Desk
3 Min Read

 

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

 

- Advertisement -

 

 

 

Ranchi : उपायुक्त रांची  राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में  26 अक्टूबर 2022 को छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक नगर  अंशुमान कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर  दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

गहराई वाले स्थान पर सूचना पट्ट लगायें- उपायुक्त

- Advertisement -

बैठक में लोकआस्था के महापर्व छठ में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार सभी छठ घाटों में पानी लबालब भरा हुआ है, लोग गहरे पानी में न जायें इसके लिए सूचना पट्ट लगायें। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरीकेडिंग भी करें।

व्यापक साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था करने का निदेश

बैठक के दौरान उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी छठ घाटों और घाट तक जानेवाले रास्ते में साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था व्यापक रूप से करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विभिन्न छठ पूजा समितियों और आमजनों से सहयोग भी लिया जा सकता है ताकि व्रतियों को अच्छी से अच्छी व्यवस्था मिल सके।

- Advertisement -

छठ घाटों पर आतिशबाजी न हो, इसका ध्यान रखें- उपायुक्त

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर आतिशबाजी न हो इसका ध्यान रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर व्रती कतार में होते हैं, ऐसे में आतिशबाजी के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसका ध्यान रखें।

उपायुक्त द्वारा सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जिला स्तर पर सभी अस्पतालों में इमरजेंसी व्यवस्था रखने तथा सदर अस्पताल रांची तक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।

उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक आस्था के सबसे बडे त्योहार में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय और तालमेल से कार्य का निर्वहन करेंगे।

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक  किशोर कौशल ने कहा कि बारिश ज्यादा होने के कारण छठ घाटों में पानी की गहराई ज्यादा है इसके लिए डिमार्केशन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी छठ घाटों में लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था करने के साथ रात की पेट्रोलिंग पूरी सतर्कता से करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें।

भीड-भाड़ वाले स्थानों में आतिशबाजी और छेड़खानी की समस्या न हो इसे लेकर भी एसएसपी ने सतर्कता बरतने की बात कही।

Share This Article