उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

Frontline News Desk
6 Min Read

उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

Gumla : उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आईटीडीए भवन स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। बैठक में मुख्य रूप से वर्ग 01 से 12 में नया नामांकन, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में नामांकन, पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति, विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, वित्तीय वर्ष 2020-21 में मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत वर्ग 01 से 05 एवं 06 से 08 हेतु ग्रीष्मावकाश में 22 दिनों के लिए खाद्यान्न वितरण की स्थिति सहित अन्यान्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक में गुमला जिलांतर्गत सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01 से 12 में नए नामांकन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में वर्ग 01 से 12 में कुल 01 लाख 16 हजार 678 विद्यार्थियों का नामांकन कर लिया गया है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में नामांकन 01 लाख 76 हजार दर्ज की गई थी। उपायुक्त ने इस वित्तीय वर्ष नामांकन शत-प्रतिशत नहीं होने पर असंतोष जताया। जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा ए.डी.पी.ओ द्वारा बताया गया कि इस माह में शत-प्रतिशत 01 लाख 76 हजार विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कर लिय़ा जाएगा।

बैठक में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कितने विद्यालयों में नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त हुए इसकी जानकारी प्राप्त की। जिसपर ए.डी.पी.ओ द्वारा बताया गया कि पूरे जिला में अबतक 1500 आवेदन प्राप्त किए गए हैं परन्तु आवेदनों की जाँच (स्क्रूटिनी) का कार्य अभी बाकी है। इसपर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रखंड स्तरीय समिति के सदस्यों को आवेदनों के जाँच का कार्य सुनिश्चित कर 26 नवंबर तक सूचित करने तथा 28 नवंबर को जिला स्तरीय समिति के सदस्यों संग बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

बैठक में उपायुक्त ने जिलांतर्गत जिन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में बाहरी रंगरोगन नहीं हुआ है वैसे विद्यालयों का प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में खेलकूद सामग्री/ पोशाक/ जूता इत्यादि की आवश्यकता है, वैसे विद्यालयों का भी प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत वर्ग 01 से 05 एवं 06 से 08 हेतु ग्रीष्मावकाश में 22 दिनों के लिए खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान में एम.डी.एम के तहत सूखा खाद्यानन वितरित किया जा रहा है। जिसके तहत वर्ग 01 से 05 तक 100 ग्राम तथा वर्ग 06 से 08 तक 150 ग्राम चावल वितरित किया जा रहा है। वहीं वर्ग 01 से 08 तक अण्डा सप्ताह में 02 दिन 06 रूपये की दर से वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही एम.डी.एम के तहत सूखा खाद्यान्न तथा अण्डा वितरण हेतु प्रतिवेदन त्रुटिपूर्ण तथा अद्यतन नहीं पाया गया। इसपर उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मध्याह्न भोजन के वितरण की वस्तुस्थिति को सत्यापित करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 07 अक्तूबर 2020 तक राज्य से कुल 01 लाख 05 हजार 768 नए पाठ्य पुस्तक प्राप्त किए गए हैं। वहीं पुराने पाठ्य पुस्तकों की संख्या 53016 है। वहीं अबतक कुल 01 लाख 22 हजार 720 पाठ्य पुस्तक बाँट दिए गए हैं। जबकि शेष 36064 पाठ्य पुस्तक अबतक नहीं बाँटे गए। जिसमें से 24024 विद्यार्थियों द्वारा अबतक पाठ्य पुस्तक प्राप्त नहीं किए गए। इसपर उपायुक्त ने कैम्प लगाकर इस माह तक 24024 विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने झारखंड शिक्षा परियोजना अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 205 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जबकि जिले के 39 विद्यालयों में शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसपर उपायुक्त ने 39 विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने तथा 205 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बालिका विद्यालयों को प्राथमिकता देते हुए वैसे बालिका विद्यालय जहाँ शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, वहां शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपस्थिति
बैठक में उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, ए.डी.पी.ओ पीयुष गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article