उपायुक्त  छवि रंजन ने पुनः सर्वे कर रिपोर्ट समर्पित करने का दिया निदेश

Frontline News Desk
1 Min Read

मांडर टोल प्लाजा निर्माण को लेकर बैठक,मांडर और चान्हो अंचल से आए प्रस्ताव पर हुआ विचार-विमर्शचान्हो के प्रस्ताव पर बनी सहमति

उपायुक्त  छवि रंजन ने पुनः सर्वे कर रिपोर्ट समर्पित करने का दिया निदेश

 

रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने मांडर में टोल प्लाजा के निर्माण को लेकर  15 अक्टूबर  को कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में भूमि समाहर्त्ता  राजेश बरवार, भू अर्जन पदाधिकारी  सीमा सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई और चान्हो अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

बैठक में मांडर में पुनः स्थान परिवर्तन कर टोल प्लाजा के निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। टोल प्लाजा निर्माण को लेकर मांडर एवं चान्हो से प्रस्ताव की मांग की गई थी। मांडर से एक जबकि चान्हो से दो प्रस्ताव आए। एनएचएआई के एलाइनमेंट के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण मांडर के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई जबकि चान्हो के दूसरे प्रस्ताव पर सहमति बनी।

उपायुक्त  छवि रंजन ने चान्हो के प्रस्ताव पर फिर से सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई और चान्हो सीओ को दिया है।

Share This Article