उप विकास आयुक्त रांची की अध्यक्षता में सीएसआर संबंधी योजनाओं एवं डीएमएफटी की समीक्षा बैठक
Ranchi : मंगलवार, 20 अक्टूबर को विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी एवं सीएसआर संबंधी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने डीएमएफटी के तहत क्रियान्वित हो रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं को त्वरित रूप से पूर्ण का निदेश दिया। साथ ही, डीएमएफटी से संबद्ध प्रखंडों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के रेनोवेशन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
डीएमएफटी के तहत चल रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं को जल्द से जल्द करें पूर्ण: उप विकास आयुक्त
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने डीएमएफटी के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं जिनमें 02 एम्बुलेंस की उपलब्धता त्वरित रूप से सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
इसके अतिरिक्त डीएमएफटी से संबद्ध प्रखंडों में जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को रेंनोवेशन हेतु चयनित किया गया था, उनकी तत्काल स्थिति का मुआयना करते हुए ससमय पूर्ण करवा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
बैठक के अंत में ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत तैयार होने वाले मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों की मार्किंग कर आवश्यक जरूरी कार्रवाई से अवगत कराने का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन रांची, डीएमएफटी के सभी सदस्य सहित अन्य विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।