एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्य इकाई के नेतृत्व में,बुधवार को तीसरे दिन पारा शिक्षकों ने भरी हुंकार,कहा मांगे पूरी करें सरकार

Frontline News Desk
3 Min Read

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्य इकाई के नेतृत्व में,बुधवार को तीसरे दिन पारा शिक्षकों ने भरी हुंकार,कहा मांगे पूरी करें सरकार

 

“सरकार पारा शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. पारा शिक्षक खांटी झारखंडी हैं, अविलंब इनकी समस्याओं का निदान हो. मैं सड़क से सदन तक पारा शिक्षकों के लिए लड़ाई लड़ूंगा” : अमित यादव, विधायक बरकट्ठा

 

- Advertisement -

 

 

Ranchi : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार और एसपीडी के तुगलकी फरमान के बावजूद बुधवार 17 मार्च को 5 दिवसीय विधानसभा घेराव के तीसरे दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया गया.

घेराव के तृतीय दिन हजारीबाग, लातेहार, पाकुड़, रांची एवं खुंटी, जिले के लगभग 10 हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी और हेमंत सरकार को चुनावी वायदा याद दिलाया.

पारा शिक्षकों ने “इंकलाब जिंदाबाद, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद, हेमंत सरकार वादा पूरा करो, गठबंधन के विधायक वादा पूरा करो” के नारे लगाए एवं वर्तमान सरकार के असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की.

- Advertisement -

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल एवं सिंटू सिंह ने कहा “आखिर 3 महीने में राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान देने का वादा करनेवाली हेमंत सरकार कब अपना वादा पूरा करेगी ?”

पारा शिक्षक अब अपना धैर्य खो रहे हैं और उग्र आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं.

यदि 19 मार्च तक पारा शिक्षकों की समस्याओं (मांगपत्र संलग्न) का निदान नहीं हुआ तो सत्तापक्ष के सभी विधायक/मंत्री का क्षेत्र में व्यापक विरोध किया जाएगा और इसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.

- Advertisement -

बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने पारा शिक्षकों के घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा “सरकार पारा शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. पारा शिक्षक खांटी झारखंडी हैं, अविलंब इनकी समस्याओं का निदान हो. मैं सड़क से सदन तक पारा शिक्षकों के लिए लड़ाई लड़ूंगा”हजारीबाग से चंदन मेहता, शंकर प्रसाद, प्रमोद मेहता, चंपा देवी, संजय मेहता, अनिता देवी, मनोज घोष, मनोज मेहता, चंपा कुमारी, पुष्पा देवी,
लातेहार से अतुल कुमार, अनूप कुमार, अरविंद कुमार, अभिनव मिश्रा, रुद्र प्रपात सिंह, समोधी यादव, उमेश साहू, मिथलेश यादव, सरस्वती देवी,
पाकुड़ से चितरंजन भंडारी, मो0 सलीम, ओम भारती, मनका मरांडी, विकास भगत, बबलू गोस्वामी, बैजनाथ सिंह,रेहान शेख,
खुंटी से कृष्णा महतो, निरंजन कुमार, जितेंद्र जी, राजीव कुमार,
रांची से मो0 शकील, महावीर पाहन, जावेद रियाज, नफीस अख्तर, मीना कुमारी आदि ने सभा को संबोधित किया.

छात्र नेता मनोज कुमार ने भी सभा को संबोधित किया.
मौके पर बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, दशरथ ठाकुर, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू)
राज्य इकाई के हजारों पारा शिक्षक मौजुद थे।

Share This Article