एक उग्रवादी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी

Frontline News Desk
1 Min Read
एक उग्रवादी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
बुढ़मू : बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में  राँची पुलिस और झारखण्ड जगुआर की टीम उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है,सर्च अभियान के दौरान टीएसपीसी उग्रवादी टुनटुन गंझु को गिरफ्तार किया है।हलांकि गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, उग्रवादियों की धर पकड़ के दौरान  अन्य उग्रवादी भागने में सफल हो गए है सर्च अभियान जारी है। अभियान में बुढ़मू, ठाकुरगांव थाना पुलिस,एसएसपी की क्यूआरटी टीम और झारखण्ड जगुआर की टीम शामिल हैं।
Share This Article