एक करोड़ रुपये के नशे की अवैध दवाई बरामद

Frontline News Desk
2 Min Read

राँची में भी फैल रहा नशीली दवावो का नेटवर्क

 

Contents
राँची में भी फैल रहा नशीली दवावो का नेटवर्कराँची : नशीली दवाओं के मामले में राजधानी रांची भी पीछे नही है।यहाँ भी लगातार ड्रग्स कारोबार का नेटवर्क फैलता जा रहा है।मंगलवार को रांची के नयाटोली सिमलिया में करोड़ो रूपये का नशीली दवा जप्त किया गया।गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये के नशे की अवैध दवाइयां बरामद की। ये वैसी दवाइयां थी जिन्हें चिकित्सकों के बगैर परामर्श के मरीजों को देना गैर कानूनी माना जाता है,लेकिन राँची में यह गैर कानूनी काम धड़ल्ले से फल फूल रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया।मौके पर से दो आरोपी फरार हो गए हैं। एक दिन पहले गुमला ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने कुछ दवाओं को जब्‍त किया था। पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर रिंग रोड के निकट छापेमारी कर 250 कार्टून दवाओं को जब्‍त किया गया है। बताया गया कि रांची में नशीली दवाओं का हब बना हुआ है। यहां से विभिन्‍न जगहों पर दवाओं की बिक्री की जाती है। यहां से गुमला भी ले जाया जाता है। कल गुमला में नशीली दवा पकड़े जाने पर गिरफ्तार लोगों ने यह जानकारी दी कि रांची के रिंग रोड पर बने एक दुकान से दवाओं की सप्‍लाई की जाती है। इसके बाद रांची के ड्रग इंस्‍पेक्‍टर ने टीम के साथ छापेमारी

राँची : नशीली दवाओं के मामले में राजधानी रांची भी पीछे नही है।यहाँ भी लगातार ड्रग्स कारोबार का नेटवर्क फैलता जा रहा है।मंगलवार को रांची के नयाटोली सिमलिया में करोड़ो रूपये का नशीली दवा जप्त किया गया।गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये के नशे की अवैध दवाइयां बरामद की। ये वैसी दवाइयां थी जिन्हें चिकित्सकों के बगैर परामर्श के मरीजों को देना गैर कानूनी माना जाता है,लेकिन राँची में यह गैर कानूनी काम धड़ल्ले से फल फूल रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया।मौके पर से दो आरोपी फरार हो गए हैं। एक दिन पहले गुमला ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने कुछ दवाओं को जब्‍त किया था। पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर रिंग रोड के निकट छापेमारी कर 250 कार्टून दवाओं को जब्‍त किया गया है। बताया गया कि रांची में नशीली दवाओं का हब बना हुआ है। यहां से विभिन्‍न जगहों पर दवाओं की बिक्री की जाती है। यहां से गुमला भी ले जाया जाता है। कल गुमला में नशीली दवा पकड़े जाने पर गिरफ्तार लोगों ने यह जानकारी दी कि रांची के रिंग रोड पर बने एक दुकान से दवाओं की सप्‍लाई की जाती है। इसके बाद रांची के ड्रग इंस्‍पेक्‍टर ने टीम के साथ छापेमारी

ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने की बडी कार्रवाई

यहां बने एक दुकान में छापेमारी की गई। हालांकि आरोपी रितेश और अंबूज मौके पर से फरार हो गया। बताया गया कि मकान मालिक को यह पता नहीं था कि इस दुकान से नशीली दवाओं का कारोबार होता है।

Share This Article