एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में निंद्रा की टीम विजयी

Frontline News Desk
1 Min Read

एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में निंद्रा की टीम विजयी

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

खलारी : गांधी जयंती के अवसर पर केएफसी द्वारा केडी नेहरू स्टेडियम में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी फरीद आलम ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ली। जिसमे जेएसएससी निंद्रा व बड़कीटांड के बीच फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमो के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें निंद्रा की टीम पनाल्टी सूट आउट में बड़कीटांड के टीम को 5-4 से हरा दिया। विजेता व उप विजेता टीम को जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने शील्ड व खस्सी देकर पुरस्कृत किया। आयोजन को सफल बनाने में पवन उरांव, सतीष कुमार, रिंकू कुमार, रितिक लोहरा, सोनू उरांव, गोलू कुमार, विक्रम बोदरा, प्रिंस गंझू, राहुल कुमार, जादू कुमार, पवन कुमार आदि का योगदान रहा।

Share This Article