रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
एचएमएस नेताओं का सीसीएल मुख्यालय में जोरदार स्वागत
एनके एरिया से शामिल हुए जेएमएस के पदाधिकारी
रांची।सीसीएल मुख्यालय रांची में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक के साथ चार सेन्ट्रल ट्रेड यूनियनों का परिचात्मक बैठक में हिस्सा लेने हिन्द मजदूर सभा के जेबीसीसीआइ मेंबर नाथुलाल पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, और शिवकांत पांडेय का सीसीएल मुख्यालय पहुंचने पर जनता मजदूर संघ सीसीएल इकाई द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।ढोल नगाड़ों के साथ अगुवाई के बाद सीसीएल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा,संयुक्त सचिव सीसीएल कमलेश कुमार सिंह,जोनल सचिव सुखदेव प्रसाद,ओमप्रकाश सिंह टिनू ने शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया।इसके बाद सीसीएल के सभी क्षेत्रों से आये पदाधिकारियों ने नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर सिद्धार्थ गौतम ने संघ के सीसीएल कमेटी को धन्यवाद दिया और सभी एरिया से आये पदाधिकारियों के साथ बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की।स्वागत सभा का संचालन कमलेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव प्रसाद ने किया।इस अवसर पर केन्द्रीय सचिव रंजय कुमार, कामोद प्रसाद, श्रीप्रसाद, अजीत सिंह, निर्मल सिंह, गोल्टेन यादव, डीपी सिंह,बुटन चौहान, अमिताभ चौहान, राजू शर्मा, विशाल कुमार, बिरजू लोहार, गुल्फी देवी, टुपा महतो, लक्ष्मी मुंडा, प्रभु गंझू सहित कई लोग शामिल हुए।