एनके एरिया में कोल इंडिया एव सीसीएल का स्थापना दिवस मनाया गया

Frontline News Desk
1 Min Read

एनके एरिया में कोल इंडिया एव सीसीएल का स्थापना दिवस मनाया गया।

17 महिला कामगारों को किया गया सम्मानित

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

खलारी।एनके एरिया में कोल इंडिया एव सीसीएल का स्थापना दिवस मनाया गया।महाप्रबंधक कार्यालय डकरा परिसर में महाप्रबंधक संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया ।उसके बाद महाप्रबंधक ने 17 महिला कामगारों को सम्मानित किया।
महाप्रबंधक ने कहा कि कोल इंडिया का एक बिलियन उत्पादन लक्ष्य है जिसमे सीसीएल एव एनके एरिया अपना अहम भूमिका निभाएगा।उन्होंने कहा एनके एरिया का भविष्य उज्ज्वल है।दस मिलियन का रोहिणी करकट्टा खदान खुलेगा।वही केडीएच और पुरनाडीह परियोजना का भी विस्तारीकरण होगा जिससे एनके एरिया फिर बेहतर कोयला उत्पादन करेगा।नई परियोजना खुलने से रोजगार बढ़ेगा।साथ ही सीएसआर की राशि भी बढ़ेगी जिससे क्षेत्र का विकास होगा।नई वित्तिय वर्ष में 3.7 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लेंगे।साथ ही साढ़े पांच मिलियन कोयला डिस्पैच किया जाएगा।
।इस मौके पर एसओपी एसके तिवारी,प्रेम कुमार,डीपी सिंह,सुनील कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह,बिमल उराँव,नवनीत शेखर,शशि सिंह,ओमप्रकाश सहित कई अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे

Share This Article