रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
एनके एरिया में स्वच्छता पखवाड़ा
सीएसआर के तहत सीसीएल ने किया वितरण
मायापुर पँचायत के अम्बाटॉड में सोलर लैंटर्न का वितरण
खलारी : एनके एरिया में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार के मार्गदर्शन में एनके एरिया द्वारा सीएसआर अंतर्गत 25 सोलर लैंटर्न का वितरण किया गया। अम्बा टांड मायापुर में सोलर लैंटर्न का वितरण किया गया गया। खलारी प्रखण्ड के अम्बाटांड गांव सुदूर पहाड़ी क्षेत्र जंगल मे बसा गांव है जिसके निवासी बहुत मुश्किल से अपना जीवन यापन करते हैं। सोलर लैंटर्न मिलने से उन्हें दिनचर्या में सहयोग प्राप्त होगा।एनके एरिया महाप्रबंधक संचालन के रामकृष्ण, स्टाफ अधिकारी कार्मिक एस के तिवारी, क्षेत्रीय यूनियन के तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर सुनील सिंह, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने सीएसआर विभाग के साथ मिलकर ग्रामीण जरूरतमंदों को सोलर लैंटर्न वितरण किया।