एनसीओईए सीटू डकरा शाखा का सम्मेलन नवीन चंद महतो अध्यक्ष एवं रामप्रवेश राम बने सचिव

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

एनसीओईए सीटू डकरा शाखा का सम्मेलन

नवीन चंद महतो अध्यक्ष एवं रामप्रवेश राम बने सचिव

 

- Advertisement -

 

 

 

 

ख़लारी।एनसीओईए सीटू डकरा शाखा का सम्मेलन सम्पन्न हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता अजय कुमार ने की प्रबेक्षक के रूप में क्षेत्रीय सचिव शैलेश कुमार, सह सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे,इस सम्मेलन में मजदूर वर्ग की नई चुनौतियों एवं आने वाले परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने का फैसला लिया गया,तत्पश्चात नयी कमिटी का गठन किया गया, नई कमिटी इस प्रकार है।अध्यक्ष – नवीन चन्द्र महतो,उपाध्यक्ष – मंजर हुसैन, जय शंकर ठाकुर,सचिव – राम प्रवेश राम, सह सचिव अजय कुमार, आर के दलाई, संगठन सचिव लालकु महतो,बंधन, कोषाध्यक्ष प्रदीप, एवं ललन यादव का चयन हुआ। कार्यकारिणी समिति में सुबोध कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद,दसरथ उरांव, रामेश्वर,अशोक कुमार सिंह,वसीम हसन,हरिता देवी,बिजेंद्र महतो,विनोद उरांव,जयप्रकाश,मो अली,प्रदीप गंझू, गुलचंद राम ,फिरोज अंसारी,रामधन साहू, सामदेव नोनिया,एवं गलास्टिं सोरेन का चयन किया गया इस अवसर पर यूनियन के जी के साहू,लालजीत गंझू,कल्लू गंझू,सुदर्शन गहलोत,उदय कुमार विश्वकर्मा,दीपक पासवान,शिवा कुमार,इत्यादि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article