एरियर को लेकर आंदोलन आक्रामक होगा,

Frontline News Desk
5 Min Read

HEC : 97′ एरियर को लेकर आंदोलन आक्रामक होगा, मुख्यालय पर 3 दिवसीय ऐतिहासिक महाधरना का पहला दिन महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांतिपूर्ण शुरुआत,10 से 4 बजे तक जारी रहा : कैलाश यादव अध्यक्ष

 

 

Ranchi : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 वर्षी से लंबित 1.1.97 का एरियर और 2 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस की मांग को लेकर आज दिनांक 02/02/21 को एचईसी सेवानिवृत कर्मचारी संघ एवं HEC सेवानिवृत कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एचईसी मुख्यालय पर आयोजित 3 दिवसीय ऐतिहासिक महाधरना का पहला दिन संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव व परिषद के संयोजक भवन सिंह द्वारा मुख्यालय परिसर में निर्मित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अहिंसात्मक और शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने का संकल्प लिया गया !
महाधरना में प्रथम दिन हज़ारों लोग सुबह 10 बजे 4 बजे समापन तक डटे रहे ! कल दूसरे दिन भी ऐसे हीं सुबह 10 से 4 बजे तक धरना जारी रहेगा !

- Advertisement -

संयुक्त महाधरना के सभापति कैलाश यादव ने कहा कि एचईसी प्रबन्धन को एरियर और 2 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस के सवाल पर अविलंब निर्णय लेना ही होगा, वरना आंदोलन और आक्रामक और धारदार होगा एवं चरम सीमा पर जायेगा ! इस बार लोग करो या मरो की लड़ाई लड़ेंगे !

यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक में फैसला हुआ था कि मुख्यालय के बगल में एचईसी में खाली लगभग 656 एकड़ जमीन पर देश का पहला स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा ! फैसला में स्पष्ट रूप से आदेश है की सिटी निर्माण के एवज में एचईसी से सम्बन्धित सेवानिवृत कर्मचारियों सहित तमाम लजिवका बकाया भुगतान के लिए एचईसी प्रबन्धन को 742 करोड़ रु दिया जायेगा ! लेकिन केंद्र सरकार से लगभग 742 करोड़ रु मिलने के बाद भी प्रबन्धन ने 1.1.1997 का एरियर का भुगतान नहीं किया !

विदित हो कि 1.1.1997 से 2008 तक के एरियर की लंबित मामलों को लेकर रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने संसदीय कमिटी में याचिका दायर किया था ! उसके उपरांत याचिका कमिटी के तत्कालीन चेयरमैन भरत सिंह कोश्यारी ने स्पष्ट रूप से एरियर की मांग को जायज़ माना था और उद्योग मंत्रालय को एरियर देने का निर्णय लिया था ! लेकिन दुर्भाग्यवश केंद्र सरकार एवं प्रबन्धन की नियत खराब होने के कारण अबतक एरियर लंबित रह गया !

महाधरना को समर्थन देने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी उपस्थित हुए !

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमारी राजनीति पृष्ठभूमि की शुरुआत एचईसी से ही शुरुआत है,एरियर के सवाल को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन किसी कारणवश सफलता नहीं मिला ! लेकिन आज सेवानिवृत कर्मचारियों को समर्थन देने का वादा करते हुए कहना चाहते है कि एरियर की मांग को लेकर मै पुनः आप लोगो के साथ आंदोलन करने के लिए सड़क से लेकर दिल्ली तक साथ रहूंगा !
मै एचईसी के लोगो के साथ रहूंगा इनके साथ लड़ूंगा और इनके साथ ही मरूंगा !
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि एरियर के सवाल पर हम एचईसी सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ पूरे दमखम से साथ देंगे और हमेशा साथ रहेंगे !

- Advertisement -

परिषद के संयोजक भवन सिंह ने कहा कि आज से ऐतिहासिक महाधरना कि शुरुआत में हजारों लोगो की उपस्थिति ने साबित कर दिया कि अब हम लोगो का एरियर की मांग और हेल्थ इंश्योरेंस लेने में कोई रोक नहीं सकता !
एचईसी क्षेत्र के तमाम सामाजिक संघठन,वार्ड पार्षदों से अपील किया गया कि एरियर की मांग के लिए एक मंच पर आवें और अपने बाप दादाओं के द्वारा आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन करे !
भवन सिंह ने कहा कि कल दूसरे दिन की धरना में दोगुनी भीड़ होगी, कल CTO, नयसराय, आदर्श नगर,पुंदाग सिंह मोर, हेसग और हटिया से लोग मौजूद रहेंगे !

सभा में वार्ड 39 के पार्षद आनंदमूर्ति सिंह ने भी आकर समर्थन दिया !
महाधरना में सरजू प्रसाद,केडी सिंह,चन्द्रशेखर प्रसाद,बिंदेश्वरी प्रसाद, प्रमोद कुमार,राममनोहर सिंह,अशोक गिरी,राजकिशोर सिंह यादव,वरिष्ठ श्रमिक नेता आरएस यादव,आरसी प्रसाद,अवधेश पाल,लालदेव शाह राजेन्द्र राम,आईडी तिवारी,एक झा, केदार प्रसाद,एचएन सिंह,उमेश कुमार, नरेश राम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे !

Share This Article