रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
एलआईसी कार्यालय ख़लारी में रक्तदान शिविर का आयोजन
खलारी।अभिकर्ता सहायता समूह खलारी के द्वारा एलआईसी कार्यालय खलारी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी और एल आई सी के ए ओ विजय गांगुली ने संयुक्त रूप से किया l जिसमें अभिकर्ता साथियों का सराहनीय योगदान रहा l कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिकर्ता बंधु एवं खलारी प्रखंड के रक्तदाताओं ने सहयोग करते हुए अपने पहले कैंप के माध्यम से कुल 28 यूनिट रक्त संग्रहित कर रिम्स ब्लड बैंक को सहयोग कियाl सैटेलाइट शाखा द्वारा रक्त दाताओं को मोमेंटो एवं रिम्स द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में विजय गांगुली,हिमांशु चक्रवर्ती, मणि भूषण ठाकुर, ऋषिकेश प्रसाद,एसपी सिंह, विनय झा,बैजनाथ प्रसाद, रवि सहाय, सचिन शर्मा( मुन्नू शर्मा ),सुशील कुमार, हाफिज अंसारी, इरशाद अंसारी, बबन उपाध्याय, महेंद्र प्रसाद,अखिलेश कुमार, देव नारायण यादव,सतीश चौधरी, शिव चौधरी, पंकज प्रसाद, अविनाश कुमार, अरुण चौहान, नागेश्वर महतो, पंकज चौहान,अनुज कुमार,प्रदीप ठाकुर,लाल मुनी बैठा, पुष्पेंद्र सिंह, मदन चौहान,प्रदीप प्रमाणित, लग्न लाल महतो इत्यादि लोग लोगो का सराहनीय योगदान रहा l