एसपी के आदेश पर कांड्रा पुलिस द्वारा छात्रों के ऑनलाइन शिक्षा के लिए लोगों की स्वेच्छा से ले रहीं हैं, एंड्राइड मोबाइल व टेबलेट.

Frontline News Desk
2 Min Read

एसपी के आदेश पर कांड्रा पुलिस द्वारा छात्रों के ऑनलाइन शिक्षा के लिए लोगों से  ले रहीं हैं, एंड्राइड मोबाइल व टेबलेट.

लोग स्वेच्छा से जमा कर रहें हैं अपनी पुरानी मोबाईल फोन, गरीब छात्रों में बंटेगा यह फ़ोन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

सरायकेला :  पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कांड्रा पुलिस द्वारा आम लोगों से बेकार पड़े मोबाइल, टेबलेट एवं लेपटॉप संग्रह किया जा रहा है। कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार स्वयं लोगो के बिच जाकर
अपने पास बेकार पड़े लैपटॉप, टेबलेट एवं एंड्राइड मोबाइल थाना में जमा करने की अपील कर रहे हैं। उन्ही के पहल पर आज गरीब बच्चों की मदद के लिए अब लोगों ने अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है इसी कर्में शनिवार को कांड्रा थाना में कांड्रा एसकेजी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार वार्ष्णेय नोटरी पब्लिक सरायकेला एवं उनकी धर्मपत्नी मनीषा देवी पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा कांड्रा थाना में कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार को 5 एंड्राइड मोबाइल सहयोग स्वरूप दिया है ताकि ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त करने से वंचित हो रहे गरीब परिवार के बच्चों को उक्त उपकरण उपलब्ध कराया जा सके । थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि इससे पहले भी 6 लोगों ने अपना मोबाइल सहयोग स्वरूप कांड्रा थाना में दिया था । इस बिच कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार एवं एएसआई उदय कुमार सिंह उपस्थित थे ।

Share This Article