एसिड अटैक में घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सरकार एयर लिफ्ट कर दिल्ली करेगी शिफ्ट

Frontline News Desk
2 Min Read

एसिड अटैक में घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सरकार एयर लिफ्ट कर दिल्ली करेगी शिफ्ट

 

चतरा उपायुक्त द्वारा पीड़िता के परिजनों को उपलब्ध कराई जा रही है सहयोग राशि

 

- Advertisement -

 

 

रांची : मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रिम्स सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है। बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

मिलेगी सहयोग राशि
इस मामले में उपायुक्त चतरा  अबू इमरान ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रूपये की सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं दूसरी ओर, इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर अग्रेतर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मालूम हो बच्ची पर 5 अगस्त 2022 को हमला हुआ था। इसके बाद से उसका इलाज रिम्स हो हो रहा है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची के बेहतर इलाज का निर्णय लिया है।

Share This Article