एसीसी मैदान में किया गया पौधरोपण
खलारी। खलारी प्रखण्ड क्षेत्र में गुरूवार को खलारी बीडीओं लेखराज नाग की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। क्षेत्र के डीएवी स्कूल मैदान एवं केडी अम्बेडकर चौक पर गुलमोहर, शीशम, नीम सहित अन्य छायादार वृक्षों के पौधों को बीडीओ एवं उपस्थित अन्य लोगों द्वारा लगाया गया। इस दौरान खलारी कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष राजेष सिंह मिंटू मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि प्रखण्ड प्रशासन की ओर से लगातार प्रखण्ड क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जा रहा है। मौके पर बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, तनवीर आलम, विकेष सिंह विक्की, जावेद अंसारी, षिक्षक कंचन सिंह आदि उपस्थित थे।