रिपोर्ट : संजय तिवारी
ऐतिहासिक जतरा मेला शुरू,विधायक बंधु तिर्की हुए शामिल
मांडर : दो-दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा जतरा का उद्घाटन गुरुवार को विधिवत हो गया। उद्धघाटन मांडर विधायक बंधु तिर्की व जतरा पड़हा समिति के द्वारा जतरा खूंटा में पूजा कर एवं द्वीप प्रज्जलित का किया।इस दौरान चालीसों पाड़हा के पाहन, पुजारी के द्वारा जतरा स्थल स्थित शक्ति खूंटा के निकट दिप प्रज्वलित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार इस पैंडेमिक के कारण भले ही यहां लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है पर इससे मुड़मा जतरा की ऐतिहासिकता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, जतरा का वही विहंगम दृश्य एक बार फिर से हमें देखने को मिलेगा।
मेले में नही उमड़ी भीड़ :
बताते चले कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इस पैंडेमिक के कारण जतरा में भीड़ और किसी भी प्रकार की दुकान नहीं लगाने देने का निर्णय प्रशासन और जतरा संचालन समिति द्वारा लिया गया है।जिससे पूरे झारखंड सहित उतर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,छत्तीसगढ़,बिहार से आनेवाले व्यापारी सहित दर्शक दीर्घा भी इस बार उपस्थित नही रहेंगें।लेकिन जैसे ही महामारी से निजात मिलता है यह ऐतिहासिक जतरा एक बार फिर देखने को मिलेगी।
करोड़ो रूपये का होता था कारोबार : ऐतिहासिक मुड़मा जतरा में करोड़ो रूपये का व्यापार होता था।कई राज्यों से आये लोगो द्वारा कई प्रकार की खरीद बिक्री की जाती थी।छोटे से बड़े हर प्रकार की वस्तु यहाँ मिलता था।जो कि इस बार इस पैंडेमिक के कारण ब्रेक लग गया है।
प्रशासन है सक्रिय : डीएसपी अनिमेष मैथानी और थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम सक्रिय है दो दिवसीय यह जतरा पर किसी भी प्रकार से यहां दुकान न लगे प्रशासन के साथ ही जतरा समिति सक्रिय है। लोगों की भीड़ भी न हो उसपर प्रशासन की पैनी नजर है।बताते चले कि कुछ लोगों ने दुकान लगा भी लिया था पर प्रशासन के दबाव के कारण उन्हें हटना पड़ा।
मौके पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सीओ विजय हेमराज खलखो, रण्थू उरांव, अनिल उरांव, बिहारी उरांव, कमले कोस्पोट्टा, डॉ कर्मा उरांव,रहमतुल्लाह अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।