ऑनलाइन चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया खुलासा
Ranchi : राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम के समीप एक निजी अपार्टमेंट में सोशल मीडिया के माध्यम से सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती और 3 पुरुष दलाल को धर दबोचा। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में साइबर डीएसपी और सदर थाने पुलिस ने कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लड़कियां बंगाल की रहनेवाली है। सेक्स रैकेट के धंधे के लिए एक फ्लैट को किराए में लिया गया था। धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पूछताछ में इन लोगों ने स्पष्ट कुछ नहीं बताया। इन लोगों के पास से मोबाइल, कंडोम, शराब की बोतले सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए।